
झारखंड : बोकारो धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और इंडो प्रत्याशी अनुपमा सिंह के चुनावी मैदान में आते ही अब पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जहां अनुपमा सिंह ने एक महिला को प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी को आभार व्यक्त किया वही कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश देखा गया। धनबाद लोकसभा सीट काफी दिलचस्प हो गया है क्योंकि पक्ष और विपक्ष के दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने दल से कई धुरंधरों को पछाड़ते हुए पार्टी का विश्वास जितने मे कामयाब होकर टिकट पाया है।
ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे है, दोनों प्रत्याशि अलग-अलग दल से है लेकिन दोनों में एक समानता है क़ी दोनों ही धनबाद लोकसभा के वोटर नहीं है बल्कि गिरिडीह लोकसभा के वोटर है। दोनों ही प्रत्याशी जीत के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है ऐसे मे दोनों के बीच जुबानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है। जहां भाजपा और एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा की जो राम को लाए हैं।
जनता उन्हें सत्ता में लायेगी और मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा और एनडीए केंद्र में तीसरी बार लगातार सत्ता में आएगी। धनबाद से वापस लौटने क्रम में बोकारो में वही इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस और इंडो प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा की कांग्रेस के जमाने में भी कई सारे मंदिर बने लेकिन हम धर्म के आधार पर समाज को बाटकर राजनीति नहीं करते हैं। ऐसे मे जैसे-जैसे नॉमिनेशन क़ी तारीख नजदीक आएगी जुबानी जंग और देखने को मिलेगी ।



