LIVE TVगढ़वाब्रेकिंग न्यूज़

रंका थाना के नए थाना प्रभारी बने रवि कुमार केसरी लोगों ने दी बधाई।

रंका: रंका अनुमंडल के अंतर्गत रंका थाना के नए प्रभारी रवि कुमार केसरी ने लिया प्रभार और उन्होंने कहा कि रंका थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा साथ ही साथ सामाजिक समरसता भी कायम किया जाएगा।  रंका थाना के नए थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी से शिष्टाचार मुलाकात के किए कई गणमान्य नागरिक एवं कई राजनैतिक दलों के लोगों पहुंचे।

वहीं एमआईएम  जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक , रंका प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी प्रखंड सचिव सुदामा कुमार रवि प्रखंड कोषाध्यक्ष जहांगीर अंसारी प्रखंड के महासचिव मोबिन अंसारी प्रखंड युवा अध्यक्ष ख़ुसदिल अंसारी प्रखंड युवा कोषाध्यक्ष आरिफ अंसारी मीडिया प्रभारी फैजान राजा समेत कई सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button