रंका सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में मासिक बैठक किया गया।

आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी के अध्यक्षता में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में प्रखंड स्तरीय मासिक रिपोर्टिंग बैठक किया गया। बैठक में सभी ग्यारह क्लस्टर के सहिया साथी से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सभी सहिया का कार्य का मूल्यांकन किया गया।
सभी उपस्थित सहिया साथी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्य का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कि। सहिया द्वारा सहिया पोर्टल के प्रगति रिपोर्ट पर डॉ असजद अंसारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सहिया साथी को सख्त निर्देश दिया की सभी सहिया साथी अपने अपने क्षेत्र में जाकर सहिया कार्य को पोर्टल पर सहिया से अपलोड कराए, जो सहिया कार्य में शिथिलता बरतती है तो उसका विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें और सहिया को कार्य में सहयोग करे।

साथ ही इच बी एन सी तथा एच बी वाई सी और आयरन फोलिक एसिड सिरफ़ वितरण कार्य को ऑनलाइन इंट्री सहिया से कराए। सभी सहिया को निर्देशित करे कि वे लोग हर कार्य का निर्वहन सही तरीके से और समन्वय बनाकर करें। बैठक में डॉ गोरखनाथ पाण्डे, डॉ इस्तियाक अंसारी, कार्यालय प्रभारी ललन राम, बी टी टी आशीष कुमार, अनूप कुमार, पिकी देवी सहिया साथी प्रमिला देवी, सीमा देवी, उषा देवी, संध्या देवी क्लारा तिर्की सहित सभी सहिया साथी उपस्थित रहे।



