LIVE TVझारखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गाँव नेमरा पहुंचें जिप अध्यक्ष:– शांति देवी

झारखंड: पूरे देश के आदिवासी और हाशिये पर खड़े लोगों के मार्गदर्शक, झारखंड के महान जननायक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी से पुनः पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर मुलाकात की और दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिबू जी ने राजनीति को सत्ता का साधन नहीं, बल्कि अपने लोगों के अधिकारों की लड़ाई का हथियार बनाया। उनकी विरासत हर न्यायप्रिय इंसान को संघर्ष के लिए प्रेरित करती रहेगी।
उन्होंने राजनीति को सत्ता पाने का साधन नहीं, बल्कि अपने लोगों के अधिकार वापस लेने का हथियार माना।वे झारखंड के पहले ऐसे बड़े नेता थे जिन्होंने खुलेआम कहा — “जमीन, जंगल, और जल हमारी पहचान है, इसे छीनने वालों से समझौता नहीं होगा।”



