
गढ़वा: गढ़वा जिला कमिटी के नेतृत्व में गढ़वा के टाउन हॉल के प्रांगण में ये कार्यक्रम को अयोजित किया गया था जहां अध्यक्ष डॉ.श्री सुरेंद्र प्रसाद ,महामंत्री श्री आशीष कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष,श्री शंभू प्रसाद,पूजा समिति अध्यक्ष श्री उमानाथ गुप्ता ,पूजा महामंत्री श्री अनिल बादामी ,पूजा कोषाध्यक्ष श्री सुनील प्रसाद , युवा कमिटी पवन मधेशिया
संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कई कहा कि जिस तरह से आज समाज बुराइयां बढ़ती जा रही है उसे नजर अंदाज भी कर सकते हैं अर्थात् हम सभी को समाज में हो रहे कुरीतियों को संपूर्ण रूप से नष्ट करना होगा तभी एक बेहतर समाज की स्थापना होगी।
इस कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य

इस आयोजन की विशेष पहल दहेज प्रथा पर निर्णायक वार “गढ़वा से ऐलान – अब बेटियाँ बोझ नहीं, सम्मान और भविष्य हैं। दहेज लेने-देने वाला समाज से बहिष्कृत होगा।”
2. शिक्षा – समाज की असली पूँजी गढ़वा की धरती से घोषणा – हमारी अगली पीढ़ी को सोने-चाँदी नहीं, ज्ञान और संस्कार की दौलत मिलेगी। 3. नारी सशक्तिकरण – समाज की आधी शक्ति“गढ़वा से उठी आवाज़ – बेटियों के सपने रोकना नहीं,उन्हें उड़ान देना ही असली पूजा है। 4. युवा जागरण – समाज का नया नेतृत्व“गढ़वा का युवा अब केवल दर्शक नहीं,समाज परिवर्तन का सैनिक है।5. जादूगर की अनूठी प्रस्तुति – गढ़वा का संदेश“जादू पल भर का होता है…पर असली जादू है – हमारी शिक्षा, हमारी एकता और हमारी सत्यनिष्ठा।”

एक संकल्प बेहतर समाज की स्थापना
अंतिम संकल्प – गढ़वा से समाज को नई राह
“गढ़वा की धरती से संदेश – टूटी परंपराओं का अंत होगा।“गढ़वा से संकल्प – दहेज प्रथा का खात्मा होगा।”
“गढ़वा का प्रण – शिक्षा, संस्कार और एकता ही हमारी धरोहर होगी।”
“गढ़वा से शुरुआत – एक ऐसा समाज बनेगा जिस पर हर पीढ़ी गर्व करे।”

इस कार्यक्रम का आयोजक प्रदेश पदाधिकारी शंभू प्रसाद के नेतृत्व में, मधेशिया वैश्य महासभा का आयोजन किया गया था । वक्ताओं ने आयोजन कमिटियों की सराहना करते नहीं थके उन्होंने की यह सिद्ध कर दिया कि किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए एकता और सर्वत्र जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम का समापन किया जा सकता है। यह आयोजन नहीं था… यह समाज का नवजन्म था। इस कार्यक्रम में गढ़वा के सभी प्रखंडों एवं गांवों से बड़े पैमाने पर लोग एकत्रित हुए तो वहीं राज्य के अलग अलग हिस्से से इस सभा के पदाधिकारी एवं कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति देखी गई।



