झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आज अंतिम सांस ली।

झारखंड: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया। रामदास सोरेन 2अगस्त की सुबह जमशेदपुर के घोड़बांधा स्थित अपने बाथरूममें फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई थी और शिक्षा मंत्री बेहोश हो गए थे। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और ब्रेन में ब्लड क्लॉट भी हो गया था.
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया और वहाँ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. 14 वें दिन रामदास सोरेन जिंदगी की जंग हार गए.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की जानकारी उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट( X) पर उनके बेटे ने दुःख जाहिर करते हुए लिखा कि अब मेरे पापा नहीं रहें। तो वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया और कहा कि अभी ऐसे छोड़ कर नहीं जाना चाहिए था दादा जिसके बाद एक बार फिर झरखंड में फैल गई शोक की लहर।
आज के 10 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से झारखंड पूरी तरह शोक में डूबा हुआ था कि शिक्षा मंत्री भी आज अंतिम सांस लिए। ये राजनीतिक जगत बहुत बड़ा क्षति है जिससे निकलने में अब झारखंड को काफ़ी मशक्कत करना पड़ेगा।



