
गढ़वा:प्रखंड से जुड़े अहम मामलों को लेकर आयोजित जिला दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कई महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया.उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही, सड़क निर्माण में अनियमितता और ग्रामीणों की आवागमन समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल समाधान की मांग की।
जिप अध्यक्ष शांति देवी ने बैठक में बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, जुड़वानिया में कार्यरत पारा शिक्षक उपेन्द्र यादव द्वारा स्वयं विद्यालय में पढ़ाने के बजाय भाड़े के शिक्षक से शिक्षण कार्य कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है. इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने कहा कि यह मामला बच्चों के भविष्य से सीधा जुड़ा हुआ है और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.जिप अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से मामले की त्वरित जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.इसके साथ ही उन्होंने रमना रेलवे स्टेशन से सरांग तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं.जिप अध्यक्ष ने संबंधित विभाग से तकनीकी जांच कर दोषी संवेदक एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.वहीं, शांति देवी ने बहियार कला गांव की मुख्य सड़क का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में तकनीकी पेंच फंसे होने के कारण कार्य अधूरा है. मुद्दा भी उठाया.उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में तकनीकी पेंच फंसे होने के कारण कार्य अधूरा है।
जिससे आम ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस तकनीकी अड़चन को शीघ्र दूर कर सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने जिप अध्यक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समयबद्ध जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया. दिशा की बैठक में इन मुद्दों के उठने के बाद क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और सड़क व आवागमन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान निकलेगा.



