LIVE TVगढ़वादेशब्रेकिंग न्यूज़

बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी ने उठाए नए कदम

गढ़वा: रंका अनुमंडल स्थित रंका थाना परिसर में रंका बाजार के समस्त व्यवसायी संघ , व्यापारी वर्ग एवम जनप्रतिनिधि के साथ बाजार में सुरक्षा कि दृष्टिकोण से बैठक किया गया ।

जिसमे व्यापारी संघ को विभिन्न मत्त्वपूर्ण जगहों , चौक चौराहों, दुकान के आगे पीछे सीसीटीवी (CCTV ) कैमरा लगाने , नाईट वाचमैन रखने एवम सतर्कता बरतने का अनुरोध किया गया साथ ही सुरक्षात्मक पहलू पर एक दूसरे का सुझाव साझा किया गया ।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहा कि जिस प्रकार से देश में, राज्य में, और उससे भी बड़ी बात गढ़वा जिले के शहरों में लुट कांड जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है उसके ध्यान में रखते हुए मेरे थाना अंतर्गत ऐसी घटना न हो जिसके लिए ऐसे ठोस कदम उठाने पड़ रहे हैं।

ऐसी सकारात्मक कदम अपराधों पर नियंत्रण करेगा और इससे अपराधियों के मन में सदैव संकोच और भय बना रहेगा जिससे किसी भी तरह का अपराधिक सोच रखने वाले अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा। प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहां की मेरे क्षेत्रों में हमेशा शांति स्थापित रहे जिसके लिए यहाँ के सम्मानित नागरिकों से भी आग्रह करूंगा क्षेत्रों में शांति स्थापित करने में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button