झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

गुमला में जंगली भालू ने महिला पर किया हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान



त्रिनेत्र न्यूज झारखंड : गुमला (झारखंड): गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सिरमी गांव में सोमवार सुबह एक महिला पर जंगली भालू ने भीषण हमला कर दिया। घटना तब हुई जब 49 वर्षीय विरसो देवी सुबह लगभग 5 बजे शौच के लिए घर से निकलीं। अंबाटोली जाने वाले रास्ते पर अचानक एक भालू ने उन पर पीछे से हमला बोल दिया। 

भालू ने किया सिर, आंख और गले पर वार

हमले में विरसो देवी के सिर की चमड़ी उखड़ गई, बाईं आंख गंभीर रूप से घायल हो गई और गले तथा कांख में गहरे जख्म आए। सुनसान और झाड़ियों से घिरे रास्ते पर भालू ने अचानक झाड़ियों से निकलकर हमला किया, जिससे उनके पास बचने का कोई मौका नहीं था। 

ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाया

महिला की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाकर भालू को भगा दिया। इसके बाद ग्रामीणों और उपमुखिया जवाहर कवर की मदद से विरसो देवी को तुरंत डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

गंभीर हालत में महिला को गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज और ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया ने उनकी जान बचाई, लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 


वन विभाग को सूचित किया गया


घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। 

(रिपोर्ट: त्रिनेत्र न्यूज झारखंड)

Related Articles

Back to top button