ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र आ रहे अंगूर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा गिरा गद्दा में बाल बाल बचे लोग।



रंका: रंका थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के समीप बजनवा मंदिर से पिछे NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर होने ही वाली थी तभी महाराष्ट्र से आ रहे ट्रक जो अंगूर से भरा हुआ जो गढ़े में जा गिरी बाल बाल बचा चालक एवम उसके सहयोगी खलासी।

बता दें कि ट्रक चालक पूछ ताछ  के दौरान पता चला कि महाराष्ट्र गाड़ी no MH13D02001   02मई को महाराष्ट्र से अंगूर लोड कर निकला था जो रायपुर छत्तीसगढ़ मार्ग होते हुऐ रामानुजगंज, रंका, गढवा होते हुऐ पटना अनलोड करने के लिए जा रहा था।

रंका मार्केट पार कर करीब 4 किलोमीटर मार्केट से  खरडीहा नमक गांव के समीप बजरंगबली मंदिर से 100 मीटर पीछे घाटी उतर ही रहा था तभी अचानक सामने से एक ट्रेलर हाईवे सामने आ गया।

जिसके बाद दोनों गाड़ीयों में आमने सामने की टक्कर होने वाली थी तभी इस ट्रक चालक ने अपने गाड़ी को और ज्यादा बाईं तरफ मोड़ दिया जिसके बाद गाड़ी काफी अनियंत्रित हो गया और पास के जंगल के पेड़ो से टकराते हुए गढ़े में जा गिरा। चालक से पूछे जाने पर बताया कि थोड़ा बहुत चोट लगी ज्यादा चिंता का विशय नहीं है और स्वस्थ एवं सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button