झारखंडधनबादराजनीतिराज्य

धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में स्वाभिमान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे स्विच ऑन के एम डी ।



पुटकी :- शनिवार धनबाद जिला के 10 नंबर वार्ड नगर निगम में स्विच ऑन के सहयोग से स्वाभिमान संस्था द्वारा4 महीने से चल रहे हैं कचरा प्रबंधन का कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए स्विच ऑन के एम डी विनय जाजू वार्ड पहुंचकर एवं स्वाभिमान टीम से जानकारी ली महिलाएं किस तरह से गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग रख रही है ।

घर-घर जाकर भी देखें और कहा की महिलाएं प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़े और रोजगार से जुड़े सूखा कचरा को कबाड़ी वाले को देकर और गीला कचरा का कंपोस्टिंग खाद में उपयोग करें इस तरह यहां वहां कचरा जमा नहीं होगा तो प्रदूषण कम फैलेगी लोग कम बीमार होंगे तो घर में पैसे की बचत और परिवार में खुशी होगी स्वाभिमान टीम और 10 नंबर वार्ड के महिला पुरुष के सहयोग से केंदुआवाड़ीह धनबाद जिला में मॉडल वार्ड के नाम से जाना जाएगा ।


मौके पर संस्था सचिव सुषमा देवी ने विनय जाजू, त्रिपुरारी सर, युदीप सर, आशीष कुमार और स्विच ऑन के सभी साथियों को कचरा प्रबंधन काम के बारे में वार्ड की स्थिति जानकारी दी संस्था अध्यक्ष भुनेश्वरी देवी ने और संस्था साथी लक्ष्मी देवी ने सभी को धन्यवाद किया मौके पर अंजली कुमारी दीपाली कुमारी रीना देवी अंजू देवी नमिता देवी बसंती देवी एवं कई समूह की सक्रिय महिलाएं उपस्थित थी ।

Related Articles

Back to top button