
गढ़वा: रंका प्रखण्ड में विधायक मद से लगभग एक करोड़ की लागत से 33 शेड एवं चबूतरा निर्माण हेतु भूमिपूजन कर किया गया शुभारंभ। प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता से पूछने पर बोले कि आज समस्त रंका प्रखंड के सभी क्षेत्रों में जो विकास की गंगा बह रहा है। ये सिर्फ और सिर्फ मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के कार्यकाल में ही संभव है अन्यथा इतिहास गवाह है आजादी के 75 वर्ष बाद भी कई ऐसे गांव है जहां लोग ऐसे जीवन व्यतीत कर रहे थे जैसे 19 वीं शताब्दी चल रहा हो।

लेकिन जब से हमारे सूबे के मंत्री मिथलेश कुमार ने रंका के सभी क्षेत्रों में अपने कार्यों प्रभावित किया है। रंका के किसी भी क्षेत्रों में जाकर देखिए चाहे सड़क समस्या हो , बिजली की समस्या हो या , पानी की समस्या सभी समस्याओं को दूर करने हर संभव प्रयास किया है और आगे भी करेंगे ताकि किसी भी आम जनमानस को किसी तरह समस्या न हो। हम सभी प्रखंड कमिटी एवं मेरे मेरे अथक प्रयास से आम लोगों तक सभी योजनाओं को पहुंचना ही हमारा मूल कर्तव्य है।
वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता , अनुमंडल अध्यक्ष जैनुलाह अंसारी, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष कार्तिक पांडेय, प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू यादव, धर्मेंद्र पाठक, एवं कई जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी के कई प्रमुख नेता गण उपस्थित रहे।



