सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी के सीएचपी मजदूरों ने 917 रु की अवैध कटौती के लिए 3 घण्टे कार्य किया ठप

लोयाबाद। बीसीसीएल की सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 अंतर्गत सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलयरी के अधीन संचालित संजय उद्योग प्र० लि० आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत असंगठित सीएचपी मजदूरों ने अपने मासिक वेतन से लगभग एक हजार रुपया अवैध कटौती किये जाने के विरूद्ध मे तीनो पाली मिलाकर कुल 86 मजदूरों ने शुक्रवार को बगैर सूचित किये एका-एक सुबह 7:30 बजे से 10,:30 बजे तक लगभग 3 घण्टे सीएचपी का कार्य को ठप कर मजदूर धरना प्रदर्शन आंदोलन पर अड़े रहे।
मजदूरों ने वार्ता के लिए बार- बार बीसीसीएल प्रबंधन या कंपनी के अधिकारी के आने की मांगे करते रहे पर कोई भी अधिकारी मजदूरों के समक्ष नही आए। वही इस मामले को लेकर मजदूरों ने बताया कि जून माह का हमारे मासिक वेतन से कंपनी द्वारा बिना बताए अवैध तरीके से 917 रूपये कटौती किये गए है। और यह पैसा किस निधि के लिए कटा जाता है कंपनी के लोगों को पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जबाब नही दिए जाते है।
मजदूरों ने कहा कि आज तो हमलोग दो तीन घण्टे ही सीएचपी का कार्य ठप किए है जरूरत पड़ी तो अपनी मांग के लिए आगे तीनो सिफ्ट 24 घण्टे या फिर अनिश्चित कार्य ठप करेंगे और वार्ता के लिए बीसीसीएल जीएम को बुलाएंगे और वे जबतक नही आएंगे तबतक फैसला नही होगी।
तद्पश्चात कंपनी के अधिकारी राजेश चक्रवर्ती की ओर से फोन आने पर मजदूरो के बीच सफल वार्ता आश्वशन के बाद आंदोलित मजदूर पुनःसीएचपी का कार्य सुचारू रूप से बहाल किया।मौके पर चंद्रिका प्रसाद मंडल,जितेंद्र सिंह,शंकर चन्द्र बाउरी,दीपक पासवान,अश्वनी दास,जसीम अंसारी,अर्जुन प्रामाणिक,नोगेंन बाउरी,सिकंदर नोनियां सहित अन्य दर्जनों मजदुर शामिल थे।



