LIVE TVअपराधगढ़वाब्रेकिंग न्यूज़

सड़क हादसे में गई दो मासूम बच्चे की जान तो कई मासूमों की भगवान ने बचाई जान।

गढ़वा. गढ़वा जिले में बन रहे बाईपास सड़क पर हादसे में दो स्कूली मासूम बच्चों की जान चली गयी ,जबकि कई बच्चे घायल है। घायल को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान सत्यम कुमार (5 वर्ष), देवानंद कुमार (5 वर्ष) के रूप मे हुई है, जबकि राजन कुमार (5 वर्ष), दीपांकर कुमार (5 वर्ष) और ड्राइवर उदय राम घायल है।


इस हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत के बाद गार्जियन काफी मर्माहत हैं। दरअसल, सहीजना मोहल्ला में ईस्थित आर एन टैगोर स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल का ऑटो बच्चों को ले कर उनके घर पहुंचाने जाटा गांव यानी बाईपास सड़क के उस पार जा रहा था ।

तभी सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन द्वारा बच्चों वाले ऑटो में जोरदार टक्कर मारी दी। जिसमें एक बच्चे की घटनास्थल पर जबकि दूसरे की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घटना में कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।


इस घटना से लोगों में गुस्सा इतना भड़क उठा की आक्रोशित लोगों द्वारा टक्कर मारने वाले पिकअप वाहन में आग लगा दी गयी। आक्रोशित लोगों को शांत कराने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सहित पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूछे जाने पर वहीं के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी कई घटनाएं इस मोड़ पर कई बार हो चुकी है, लेकिन ना जिला प्रशासन इस पर कोई कदम उठा रही है और न सरकार किसी प्रकार से घटना पर नियंत्रण कर पा रही है।

Related Articles

Back to top button