बस के चपेट में आई एक वृद्ध महिला

रंका: रंका थाना क्षेत्र के लरकोरिया में हुआ ऐसा घटना देख दहल जाएगा दिल। लरकोरिया में बस के चपेट में आई महिला का दोनो पैर कुचल डाला। बता दें कि कौशल्या देवी पति जगदीश यादव उम्र लगभग 65 वर्ष जो सिरोइ कला की स्थानीय निवासी है । जिस महिला के साथ घटना घटा उससे पूछे जाने पर महिला ने बताई कि आज तकरीबन 10 बजे रंका बस स्टैंड से अपने बेटी के साथ उस बस में बैठी और लरकोरिया तक जाने के लिए उसी क्रम उसकी बेटी अपने सुसराल हुरदाग मोड़ पर उतर गई और महिला लरकोरिया तक जाने के लिए बैठी रही।

लरकोरिया पहुंचते ही गाड़ी रुकवाई और उतर रही थी तभी गाड़ी का कंडक्टर ने धक्का दीया की जल्दी उतरो जिससे महिला वही गिर गई और बस वाले ने बिना देखे गाड़ी चढ़ा दिया जिससे दोनों पैर घुटना से लेकर नीचे तक चूर चूर हो गया और बस वहां से फरार हो गया। लरकोरिया के आसपास के लोगों ने जब देखा तो तत्काल एंबुलेंस को कॉल कर रंका समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहां डॉक्टर गोरख नाथ पांडे के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं जब डॉक्टर पांडे जी से पूछा गया तो ।
उन्होने इस्थिती को देखते हुऐ कहा कि इनका बेहतर इलाज रांची में ही हो सकता है फिलहाल अभी गढ़वा के लिए रेफर कर दिया हूं। वहीं रंका थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को सूचना मिली तत्परता दिखाते हुए रंका समुदायिक स्वास्थ्य में अपने दल बल के साथ आएं और घटना की जानकारी लिए और घटना से जुड़े तथ्यों जांच के लिए अपने सहयोगी दरोगा को आदेश दिए। इस घटना का खबर सुनते ही झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी, समाज सेवा ओमप्रकाश गुप्ता,कटरा पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधी दीपक कुमार एवं समाज सेवी उपस्थित थे।



