LIVE TVअपराधधनबादब्रेकिंग न्यूज़

धनबाद में मोहर्रम जुलूस के दौरान मारपीट , कर्तव्य दिखाने को लेकर दो लोग आपस में भिड़े । कई लोग घायल।



धनबादः जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद सिंदरी रोड पर आज सुबह मुहर्रम जुलूस के दौरान विवाद हो गया‌। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी की घटना में लगभग 6 लोग घायल गए. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रण में लिया।


बता दें कि जुलूस के दौरान हुए विवाद की सूचना मिलने पर झरिया थाना की पुलिस सहित आसपास के कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस के द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया । वहीं दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं । किसी के सिर में तो किसी के हाथ पैर में चोट लगी है ।सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है ।



वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र कुमा मौके पर पहुंचे और लोगो को शांत कराया । घटना को लेकर लोग शांति समिति को जिम्मेवार बता रहे हैं ।एसडीपीओ भूपेंद्रवहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र कुमार रावत मौके पर पहुंचे और लोगो को शांत कराया । घटना को लेकर लोग शांति समिति को जिम्मेवार बता रहे हैं।

एसडीपीओ भूपेंद्र रावत ने मीडिया को बताया कि आज पांच बजे सुबह दो अखाड़ा के लोगों के बीच करतब दिखाने को लेकर विवाद हुआ. पहले हाथपाई हुई और फिर दोनों और से पत्थरबाजी शुरू हो गई । उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर रही है । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है । वैसे लोग जो उपद्रव में शामिल हैं उन्हें बख्सा नहीं जायेगा । उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है
कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश ना करें।

Related Articles

Back to top button