मोहर्रम के अवसर पर हासन हुसैन के शहादत दिवस पर हुसैन जिंदाबाद के नारे के साथ निकला गया भव्य जुलुस ।

रंका : रंका अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र सहित आसपास के भागों में मोहर्रम के अवसर पर हसन और हुसैन की यादों में एक से बढ़कर एक ताजिया निकालकर प्रदर्शन किया गया।
सार्वजनिक कार्यक्रम रंका अंजुमन कमेटी के तत्वाधान में दर्जी मोहल्ला से निकलकर रंका बाजार में तलवार बाजी खेल , तथा अस्त्र-शस्त्र के साथ प्रदर्शन किया गया।
अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न भागों में मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा रंका, खपरो, मानपुर, सोनपुरवा, लरकोरिया, रबदा, दौनादाग, होन्हे खूर्द सहित अन्य भागों से लोग मिलने के लिए आए जहां पर प्रशासन की देखरेख में ताजिया को प्रदर्शित किया गया।

रंका प्रखंड के मुख्यलय में रंका दर्जी मुहल्ला, बर्बीगहवा, दौनादाग, रबदा, एवं रंका थाना मोर से काफ़ी लुभावनी और आकर्षक झांकी लेकर रंका मस्जिद मजार पर आपसी मिलाद कर मार्केट होते हुऐ थाना मोर पेट्रोल पंप के पास अंजुमन कमिटी दर्जी मुहल्ला के तत्वधान में कला कृत्य का आयोजन किया गया जहां सभी जगहों से आए लोगों ने तरह तरह कला का प्रदर्शन किया और अपने अपने कला कृत्यों से लोगों को भी प्रभावित किया।

प्राभावित अतिथियों ने लोगों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन राशि दे दे कर लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं अंजुमन कमिटी ने आए अतिथियों को पग बांध कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शामिल अतिथियों में रंका थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, अंचलाधिकारी शिवपुजन तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी रूद्रप्रताप देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह,

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता,पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष जैनुलाह अंसारी, रंका मुखिया प्रतिनिधी राजेश मधेसिया, रंका अंजुमन कमिटी सदर शोएब खलीफा, समाजसेवी श्यामसुंदर प्रसाद गुप्ता, समाज सेवी सुमन सिंह, डॉ इकरामुदीन खलीफा, मुमताज अली इस्लाम खलिफा, हुसैनी अंसारी, मदन खान , परवेज खलीफा।, धर्मेंद्र पाठक, एवं कई गणमान्य नागरिक समाजसेवी उपस्थित रहे।



