ट्रक और बस के टक्कर में एक मजदूर युवक का कटा हाथ बस यात्री में मचा हलचल।

रंका थाना क्षेत्र के हुरदग मोड़ के समीप पावर स्टेशन के सामने एक पैसेंजर बस और ट्रक के टक्कर में एक युवक का दाहिना हाथ कट गया तथा कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटे आई है। सूचना के अधार पर युवक का नाम उमेश प्रसाद पिता मनोज साह ग्राम मतौली का बताया जा रहा है।
बता दें कि युवक आज दिन शनिवार समय लगभग संध्या 6 बजे पॉपुलर बस बैठा और अपने घर से रायपुर छत्तीसगढ़ मजदूरी करने जा रहा था । बस रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग मोड़ पर किया तभी उधर से अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर में साईड टकराते हुऐ निकल गया।
कंधे से अलग हुआ हाथ

जिससे उसमें बैठे उमेश प्रसाद का दाहिना हाथ कट कर कंधे से अलग हो गया। युवक चीखने चिलाने लगा तथा कई अन्य यात्रियों को भी छोटी मोटी चोटे आई है , अर्थात् मुख्य रुप से उमेश प्रसाद को चोटे आई है।
हाथ को उठा कर लाते हुऐ

उसी बस के यात्रियों एवं ग्रामीणों की मदद से कटे हाथ को उठा कर लाया गया एवं तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया और तत्काल उसे ईलाज के लिए रंका समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां सुविधा नहीं होने के कारण उसे तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया।



