भाभी के चक्कर में देवर की गई जान। एक ही घर में निकली जोड़ी लास
रंका थाना अंतर्गत खरडीहा पंचायत के रामदाहा रामदाहा के निवासी सुनील यादव पिता गोपाल यादव, उम्र करीब 25 वर्ष, एवं ललिता देवी पति- अनील यादव ,उम्र- करीब 26 वर्ष दोनो ने घर के करीब 100 मी० दूर स्थित भटकुवा (कच्चा कुवा) में कूदकर आत्महत्या कर लिया है।
मृतक सुनील यादव एवं मृतिका ललिता यादव आपस मे देवर – भाभी है। पहले मृतिका ललिता देवी कच्चा कुवा में कूदी फिर उन्हें बचाने के लिए सुनील यादव कुए में कूदे और दम घुटने से दोनो की मृत्यु हो गई।

बता दें कि अभी तक आत्महत्या करने का करण सुस्पष्ट नहीं हो पाया है, इनकी मौत की गुथी रहस्य बन गई है। ग्रामीणों से पूछे जाने पर कई अनेक प्रकार से बातों को बताया गया जिससे स्पष्ट नहीं हुआ ।
लेकिन जिस प्रकार की घटना है उससे यही प्रतीत होता है कि दोनों प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किया है। परंतु त्रिनेत्र न्यूज़ चैनल इसकी पुष्टि नहीं करती है। अन्य संभावित बिन्दुओ पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एवं शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्सटम के लिए भेज दिए गए है।



