ब्रेकिंग न्यूज़

रंका अनुमंडल क्षेत्र में पर्यावरण को संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कंचनपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक सह समाजसेवी शशि सोनी और रंका अनुमंडल मुख्यालय के समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अनेकों स्थानों फलदार, छायादार और पेड़ों के पौधे लगाए गए।

शशि सोनी ने कहा की इस वर्ष की भीषण गर्मी पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिखाई पड़ रही है। ऐसे में मनुष्यों की जीवन और दिनचर्या के साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी काफी खतरनाक तरीके से प्रभावित हो रह्य है।

एक तरफ जहां विकास की अंधी दौड़ में व्यापक पैमाने पर हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है और उसकी भरपाई भी नहीं की जा रही है। आज इसी का देन है कि पृथ्वी पर सूर्य आग का गोला बनकर कहर बरपा रही है। । इसी के निमित्त मैंने अपने स्तर से पंचायत के अनेकों स्थानों पर पौधा लगाने का कार्य किया है



ताकि मेरे इस छोटे से प्रयास से सभी को पर्यावरण से संबंधित लाभ मिले और आगे भी ऐसे अनेकों स्थानों पर वृक्ष लगाने की योजना है। और मेरे इस पर्यावरण संरक्षण अभियान में रंका अनुमंडल के समाजसेवी अमरेंद्र कुमा का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इनके द्वारा भी इस सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। जबकि मौके पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर रजक, शिक्षक सुरेंद्र रजक, सुधाकर कुमार एवं समाजसेवी ब्रजेश तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button