LIVE TVअपराधगढ़वाझारखंडब्रेकिंग न्यूज़

लव जिहाद का मामला झारखंड में बड़ी तेजी से फैलता हुआ दिख रहा है।

(गढ़वा): नाबालिग छात्रा से प्रेम का नाटक कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में रंका पुलिस ने शनिवार के सुबह करीब छह बजे बिहार के दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दे कि इस मामले की जानकारी नाबालिग के रिश्तेदार ने रंका थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग लड़की उनकी रिश्तेदार हैं जो करीब एक वर्ष पूर्व यहां आकर इंटर परीक्षा के लिए कोचिंग क्लास कर रही है।



मूल रूप से बिहार की रहने वाली छात्रा के माता-पिता दिल्ली में प्राइवेट फर्म में काम करते हैं। घर में अकेली होने के वजह से वह यहां रह कर पढ़ाई लिखाई कर रही है। मैट्रिक तक की पढ़ाई करने के दौरान औरंगाबाद जिले के साड़ी संडा गांव निवासी मोहम्मद शाहरुख जो अपना नाम सोनू बताता था से संपर्क हुआ। वह अपने हाथ में अक्सर कलावा और लाल टीका लगा कर छात्रा से मिलता था।



शाहरुख ने पहले छात्रा को विश्वास में लिया और फिर प्रेम का नाटक करने लगा। मैट्रिक के बाद छात्रा गढ़वा आ गई। यहां रहने के दौरान वह समय-समय पर बातें करता था। शनिवार की सुबह करीब छह बजे नाबालिग जब कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी उसी दौरान मो. शाहरूख अपने एक अन्य दोस्त मो. तौकीर उर्फ फरहान जो हरिहरगंज के सतगावां टंडवा रोड निवासी है

दोनों आरोपी

काले रंग के स्कार्पियो से पहुंचा और छात्रा को गाड़ी में बिठा कर गढ़वा तरफ निकल गया जहां रंका गढ़वा सड़क पर खरडीहा गांव के समीप जंगल किनारे गाड़ी रोक कर नाबालिग की मर्जी के विरूद्ध जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उधर, कोचिंग क्लास में नहीं पहुंचने की जानकारी पर जब स्वजनों को मिली तो खोजबीन शुरू की।

लोग खोजते हुए जब मौके पर पहुंचे तो नाबालिग लगातार रोये जा रही है। मो. शाहरुख भी आपत्तिजनक स्थिति में था। जानकारी रंका पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाबालिग के साथ- साथ दोनों युवकों को रंका थाना लाकर पूछताछ की। इसके पश्चात नाबालिग के रिश्तेदार से मिले आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया।

Related Articles

Back to top button