
आज दिनांक- रक -31/10/024 दिन बैठक किया । बता दें कि रंका में गुरुवार को प्रखण्ड के सभी उप मुखिया का किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी उपमुखिया के उपस्थित में सर्वसहमती से यह विर्णय लिया गया कि अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आपस में विचार-विर्मश किया जायेगा।

कि अपने-अपने पंचायत में सभी सम्मानित वार्ड सदस्यों से सलाह मुसवारा करके यह निर्णय लिया जाएगा कि सभी पंचायत में सत प्रतिशत मतदान हो हमलोग प्रयास करेगें। तथा पंचायत एम क्षेत्र काजो विकास करेगें स्ख सभी उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों का मान सम्मान देगें वैसे जनप्रतिनिधी को चुनकर आयें, इसके लिए हमलोगों का प्रयास रहेगा। तथा वोटिंग से पहले हमलोगों का एक बैठक और एक बार किए जाएंगे ।
पूर्ण रूप से: जिसमे उपमुखिया उपस्थित रहे। रंजीत सोनी रंका,मुनतत्रीर अंसारी – खपरो चन्द्रशेखर तिवारी – कंचनपुर 3 – (4) सत्येन्द्र प्र० यादव – बाहाहारा -⑤शाहीद असारी – मानपुर-⑥ ज्याउदीन अंसारी – चुत्तरू④ प्रमोद प्रसाद – बिश्रामपुर-⑤ रिता देवी – चुटिया ⑨ उमेसवर सिहँ – तमगे⑩ अमिरा सिंह – सिरोई ⑪ दिपक गुप्ता – कटरा सभी उप मुखिया उपस्थित रहे।



