LIVE TVगढ़वाझारखंडराजनीतिराज्य

झारखंड में सीएनटी और एसपीटी रहेगा: हेमंत सोरेन

झारखंड/गढ़वा : हेमंत सोरेन सभा को संबोधित करते हुए  कहा है कि झारखंड में एनआरसी और यूसीसी लागू नहीं होने दिया जायेगा। यहां केवल में सीएनटी-एसपीटी एक्ट रहेगा। रविवार को इंडी गठबंधन के पक्ष में रंका और चैनपुर में चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा को झारखंड और यहां की जनता से वर्षों कोई लेना-देना नहीं है। उसकी गिद्ध दृष्टि यहां की खनिज संपदा पर टिकी हुई है।

यही कारण है कि भाजपा हर हाल में झारखंड की सत्ता हासिल करना चाहती है। उन्होंने चुनावी सभाओं में गढ़वा त विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी कमिथिलेश ठाकुर और गुमला से पार्टी コ प्रत्याशी भूषण तिर्की के लिए वोट है। मांगा। उन्होंने कहा कि यहां जुमलेबाजों की फौज आ रही है। इन लोगों ने पांच साल तक हमारी सरकार को गिराने का भरपूर प्रयास किया। अब गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को दिग्भ्रमित करते चल रहे हैं। भाजपा घर-परिवार, भाई-भाई, बाप-बेटा को आपस में लड़ाकर, समाज को तोड़कर, 5



जाति-धर्म का विभेद पैदा कर सत्ता

हासिल करना चाहती है। जब भाजपा हमारे विधायकों को नहीं तोड़ सकी, तो मुझे ही जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का बस चले, तो जनता के शरीर से कतरा-कतरा खून निकाल लेगी। ये लोग सत्ता प्राप्त करने के लिए हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नक्सलवाद और बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करती

बिजली की सप्लाई बांग्लादेश में करते हैं और घुसपैठ की बात करते हैं


हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि शपथ लेते समय प्रधानमंत्री संविधान की किताब पर माथा ठोक रहे थे। बोल रहे थे कि देश संविधान से चलेगा। कायदे-कानून से ये चलेगा। हर वर्ग, हर समाज को हक-अधिकार मिलेगा।

में यह जानना चाहता हूं कि बांग्लादेश के साथ अंदर ही अंदर कोई समझौता है क्या? आपने बांग्लादेश के पूर्व पीएम का विमान अपने यहां उतरने क्यों दिया? उन्हें किस आधार पर शरण दी गयी है? यह बताइये कि झारखंड में उत्पादित बिजली की सप्लाई बांग्लादेश में करते हैं और बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं। सीमा की सुरक्षा किसके जिम्मे है? इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं। बांग्लादेश से घुसपैठ करने वाले आपके शासन वाले राज्यों से होकर आते हैं। वहां उन्हें क्यों नहीं रोकते हैं?



है। यदि यहां नक्सलवाद समाप्त नहीं हुआ होता, तो पांच चरण का चुनाव दो चरण में कैसे होता। हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग जेपीएससी और सीजीएल परीक्षा के जरिये हुई नियुक्ति की सीबीआइ से जांच कराने की बात कहते हैं। हमने सीजीएल परीक्षा की पूरी जांच कर ली है। लोग चिह्नित हो चुके हैं। जिन्होंने गड़बड़ी करने की कोशिश की, वे पकड़े जा चुके हैं। चुनाव समाप्त होते ही वे सभी जेल जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमारे कार्यकाल को पूर्ण नहीं होने दिया। इन्हें पता था कि यदि एक माह मैंने काम कर लिया, तो इनकी पूरी तरह से भद पिट जायेगी।

झारखंड के बेटे को सत्ता से बाहर करने के लिए कई मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मंडरा रहे हैं। ये चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगे। हेमंत सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना सभी के लिए है। यह देश का पहला राज्य है, जो अपने कर्मचारी को पेंशन दे रही है। लोग कहते हैं कि झारखंड सरकार पेंशन नहीं दे रही है, जबकि केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा उन्होंने रोक रखा है।

हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना चालू कराया। आने वाले पांच वर्ष में हम हर घर में एक लाख रुपये पहुंचायेंगे। हमने कानून बना दिया है कि जिनके खाते में एक हजार रुपये जा रहे हैं, उनके खाते में दिसंबर माह से ढाई हजार रुपये जायेंगे। पहले यहां दो-चार घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब यहां 20 से 22 घंटे तक बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि पहले बिल आता था, बिजली नहीं आती थी। अब बिजली आयेगी, लेकिन बिल नहीं आयेगा।

Related Articles

Back to top button