अभी अभी झारखंड से एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के साथ 7 लोगों के आवास पर केंद्रीय एजेंसीयों ने छापेमारी कर दी।

झारखंड/रांची
झारखंड में अभी चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ रहा है बड़े बड़े नेताओं जनसभा हो रहा है तो वहीं झारखंड के राजधानी रांची में बढ़ा हलचल केंद्रीय एजेंसीयों ने कर दी छापेमारी । बता दें कि हेमंत सोरेन निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव एवं उनके कई सहयोगियों एवं और भी जुड़े लोगों के जांच चल रहा है।
इस कार्रवाई में एजेंसी के अधिकारियों ने आवास की गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की । जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी महत्वपूर्ण जांच से जुड़ी है। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर IT की छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है।
कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने श्रीवास्तव के आवास की गहन तलाशी ली। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच हो रही है।



