LIVE TVअपराधगढ़वाझारखंडब्रेकिंग न्यूज़

गर्लफ्रेंड के प्रेमी को प्रेमी ने किया हत्या तो लोगों में मची हड़कंप।

गढ़वा/ नगर : नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अहिपुरवा में 15 नवंबर 2024 की सुबह रेलवे लाइनों के बीच एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में बवाल मच गया था। इसकी  सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की तत्परता और गहन जांच के बाद इस सनसनी खेज मामले का खुलासा करते हुए इस घटना का मुख्य आरोपी मोहन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।



बता दें कि मृतक की पहचान जंगीपुर निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में यह पता चला कि मृतक राहुल कुमार का आरोपी मोहन पासवान की गर्लफ्रेंड के साथ अवैध संबंध था। जिसे पूछताछ में मोहन पासवान ने बताया कि उसने राहुल को इस संबंध में पहले भी चेतावनी दी थी। परंतु चेतावनी के बावजूद राहुल के न मानने पर उसने 14 नवंबर की रात को उसे शराब पिलाई और धारदार टांगी से हत्या कर दीया।




पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार (टांगी), घटना के समय पहने गए कपड़े, जूते, और शराब पीने में इस्तेमाल डिस्पोजल गिलास व प्लास्टिक की बोतल को घटनास्थल से बरामद कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button