भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक और भ्रष्टाचारी को धर दबोचा।।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, पलामू ।
ACB पलामू को पिछले कुछ दिनों से नेतरहाट आवासीय विधालय के प्रशासनिक पदाधिकारी श्री रौशन कुमार बक्शी के भ्रष्ट कार्यकलापों के विषय में कई सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी एवं गुप्त सूत्रों से इसकी जाँच भी की जा रही थी। ACB, पलामू के पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में गोपनीय रूप से जाँच कर इनके द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पुष्टि कर आवश्यक कार्रवाई करने का प्रयास भी किया जा रहा था।
इसी कम में वादी, जो एक व्यवसायी हैं, के द्वारा एक आवेदन देकर बताया गया कि विगत दिनों से नेतरहाट आवासीय विधालय, नेतरहाट जिला-लातेहार में प्राचार्य द्वारा प्रसारित निविदा एवं दिए गए अन्य कार्यों के आलोक में कार्य करने के उपरांत विधालय कार्यालय में बिल भुगतान हेतु सभी विपत्र जमा किये। नेतरहाट आवासीय विधालय, नेतरहाट जिला-लातेहार के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्शी द्वारा विपत्र की राशि का भुगतान हेतु कमीशन की मांग की जा रही है। जबकि वादी घूस देकर काम कराना नहीं चाहते हैं।
उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के द्वारा मामले को सत्य पाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू थाना कांड संख्या-10/2024 दिनांक-25.12.2024 धारा-7(a) P.C. (Ammendment) Act 2018 पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के घावादल के द्वारा दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक-26.12.2024 को प्राथमिकी अभियुक्त रौशन कुमार बक्शी उम्र 34 वर्ष पिता-राजकिशोर प्रसाद ग्राम+पो०+थाना-गोला जिला-रामगढ़ सम्प्रति प्रशासनिक पदाधिकारी आवासीय विधालय, नेतरहाट जिला-लातेहार को वादी से 50,000/- (पचास हजार रूपया) रिश्वत लेते



