रंका थाना में अयोजित हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम एवम् जागरुकता अभियान ।

गढ़वा : रंका थाना में अयोजित हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम जिसमें थाना प्रभारी अनिमेश शांतिकारी के अध्यक्षता में आम नागरिकों के शिकायतों के निवारण हेतु जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन के तहत् कई मामलों का निष्पादन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर किया जाना था जो सभी थाने में इसका आयोजन कर समस्याओं का निवारण करना उद्देश्य था।
सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल/अंचल/थाना/ओ०पी० स्तर पर किया जाना था । इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्या शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया। रंका थाना प्रभारी अनिमेश शांतिकारी ने बताया कि ये कार्यक्रम में प्रखण्ड/अनुमंडल/थाना / ओ०पी० स्तर के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भाग लिए एवं आम नागरिकों की समस्या का निष्पादन किए।
थाना प्रभारी अनिमेश शांतिकारी ने बताया कि अयोजित जन समाधान कार्यक्रम में रंका थाना अंतर्गत 14 पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों एवं गांवों से लोगों के आए कई समस्याओं को त्वरित निष्पादन किया गया एवं कई जरूरी निर्देश भी दिए ।



