LIVE TVअपराधगढ़वाझारखंडब्रेकिंग न्यूज़

अपराधियों ने फूंका दिया 2 ट्रैक्टर को बल बाल बच्चे चालक।

रंका थाना क्षेत्र के दूधवल पंचायत अंतर्गत अनहर मोड़ के पास गतरात्रि 10:30 बजे बालू चोरी करके नदी से आ रहे दो ट्रैक्टर चालकों के साथ हाथापाई करते हुए ट्रैक्टर में आग लगाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा रात में कनहर नदी से बालू चोरी करके आ रहे दो ट्रैक्टर चालकों को पहले कुछ लोगों ने उसे रोका और बालू ट्रैक्टर में लदे हुए को अनलोड करते हुए उसे बालू चोरी नहीं करने के लिए कहने लगे ।इस पर ट्रैक्टर चालकों के साथ तू-तू-मैं-मैं और हाथापाई भी हुई। मामला इतना बड़ा की दोनोंमे मार पीट भी हुई।
उसी क्रम में ट्रैक्टर का बालु गिरा कर अपने आप को कमजोर पा कर वहां से भाग निकलने में सफल रहा।

जिसके पश्चात अपराधिक मानसिकता वाले तमाम लोगों  ने गाड़ी (ट्रैक्टर) को आग लगा कर तहस नहस कर दिया।तब ट्रैक्टर चालकों ने इस बात की सूचना अपने मालिक को दी। जिसकी सूचना रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह मिली । सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह तत्काल अपने रंका थाना प्रभारी सूचित करते घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर ट्रैक्टर मे लगे भीषण को देख आस पास के लोगों के सहयोग आग को तत्काल बुझाने का काम किया गया। जिसके बाद  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह एवम् रंकाथाना प्रभारी को दलबल के साथ घटनास्थल से ट्रैक्टर को अपने हिरासत में लेते हुए रंका थाना लाया है।


इस संबंध में रंका थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि अपराधियों ने गत रात्रि दूधवाल पंचायत के अनहर मोड के पास 2 ट्रैक्टर को अपराधियों के द्वारा आग लगाने की पुष्टि हुई थी। जिसके आलोक में पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची जहां पर जली हुई हालत में 2 ट्रैक्टर पाई गई। जिसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए आज अहले स�

Related Articles

Back to top button