पटाखे की आग में, 5 जिंदगी मिल गई खाक में।

रंका थाना क्षेत्र में रंका से 22 किमि की दूरी पर छत्तीसगढ़ राज्य से सटे गोदरमाना बाजार के मेन रोड पर कुश कुमार की पटाखों की दुकान में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गयी। इस दर्दनाक हादसे में दुकानदार सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी, जिसमें तीन बच्चे और दो व्यस्क शामिल हैं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी घटना हो चुकी थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि लगभग पौने दो बजे पटाखा दुकान में आग लगी,
जिसमें तीन बच्चे और दो लोगों की जलने से मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय घटी जब घटनास्थल पर ही कुछ बच्चे दुकान से पटाखा खरिदने के क्रम में पटाखे का

असली और नकली का चेक करने के लिए दुकान के बाहर पटाखा छोड़ रहे थे। इसी दौरान बच्चों के द्वारा पटाखा छोड़ने के क्रम में पटाखे की चिंगारी से पटाखे की दुकान में आग लग गयी, जिससे दुकानदार कुश कुमार साह (40 वर्ष ) पिता चुल्हाई साह, अमित केशरी
(32 वर्ष) पिता विनोद केसरी के अलावा, सुशीला केरकेट्टा (14वर्ष) और गोदरमाना निवासी विकास केसरी के पुत्र भोला केसरी (7 वर्ष) तथा नमन केसरी (9वर्ष) दोनों भाई की जलने से मौत हो गयी है। इधर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि चौकी पर पटाखा रखकर बेचने के दौरान आग लगी, जिसमें पांच लोगों को जलने से बेहोशी के हालत में हम लोग निकटवर्ती छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल में लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उक्त लोगों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।



