
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में सोमवार को हंगामा मच गया,जब खुद को बिहार का लाल बताने वाले , खुद को पत्रकार बताने वाले यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप को डॉक्टरों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी तो पूरे पटना में शोर मच गया लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि बिहार के लाल सन ऑफ बिहार के नाम से फेमस और सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर रखने वाले मनीष कश्यप उर्फ़ त्रिपुरारी कुमार तिवारी हॉस्पिटल में पीट पीट कर कैद कर लिया।
बिहार के अखबारों एवं सोशल मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष कश्यप किसी मरीज की सिफारिश लेकर अस्पताल पहुँचे थे, जहाँ उनकी महिला डॉक्टरों से बहस हो गई, जो अभद्रता के आरोप में मारपीट तक पहुँच गई। हालाँकि मनीष के साथियों ने अभद्रता से इनकार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जूनियर डॉक्टरों ने मनीष पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोटें आईं। उनके समर्थकों का दावा है कि उन्हें कुछ देर के लिए बंधक भी बनाया गया। घटना के बाद पीएमसीएच में अफरा-तफरी मच गई।
घटना पर डॉक्टरों का वक्तव्य
वहीं घटना पर पीएमसीएच के डॉक्टर का कहना है कि मनीष कश्यप अपने किसी मरीज की सिफारिश लेकर अस्पताल पहुंचे थे और महिला डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार किया जिसके कारण यह मामला हुआ घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं घटना को लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।



